पटना, अगस्त 17 -- जिला स्तरीय स्थापना समिति के माध्यम से शिक्षकों को इसी माह से तबादले का मौका मिलना शुरू हो जाएगा। एक सप्ताह में शिक्षा विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर देगा। नए सिरे से तबादले के लिए आवेदन का भी मौका मिलेगा। साथ ही शिक्षकों को पारस्परिक तबादले का मौका देने का विकल्प समाप्त हो जाएगा। अभी राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षक तबादला का इंतजार कर रहे हैं। इसमें अंतरजिला तबादला चाहने वाले अधिक हैं। गौर हो कि पिछले दिनों सरकार ने शिक्षकों के तबादला के लिए डीएम की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इसके माध्यम से ही जिला के अंदर तबादला होगा। दूसरे जिलों में तबादले के लिए शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प लिया जाएगा। तीन जिलों के विकल्प के आधार पर यह कमेटी तबादले की अनुशंसा करेगी। जिला स्तरीय कमेटी की अनुशंसा पर राज्यस्तर पर म...