सराईकेला, सितम्बर 10 -- खरसावां, संवाददाता खूंटपानी प्रखंड के खूंटा में आयोजित कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर सकरी दोंगो की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष चुनाव पर रायशुमारी की गई। जिला पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचु, सिमडेगा विधायक भूषण भाड़ा, प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ने कांग्रेसियों से उनकी राय जानी। बालमुचु ने कहा कि जिस तरह पूर्व में कांग्रेस मजबूत थी, यदि संगठन में आज भी वही मजबूती हो जाए तो निश्चित रूप से एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। एआईसीसी पर्यवेक्षक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कार्य अनुभव तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए भविष्य में पंचायत से लेकर संगठन में केंद्रीय स्तर तक का दायित्व कार्यकर्ताओं...