पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष चयन हेतु महेशपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी मार्केट भवन में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद एवं चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड वीरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष चयन हेतु तथा संगठन मजबूती को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पार्टी को ग्राम स्तर पर मजबूत बनाने की बात कही गई। प्रखंड के सभी प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल रहे। सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी ...