कटिहार, सितम्बर 29 -- कटिहार। एनटीयूसी (इंटक) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं मजदूर वर्ग के लोग शामिल हुए। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने एन टी यू सी (इंटक) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। मौके पर उन्होंने कहा कि एन टी यू सी (इंटक) के कटिहार जिलाध्यक्ष का पद रिक्त रहने की वजह से मजदूरों के हक- हुकुक की आवाज मजबूती से नहीं उठ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक महत्वपूर्ण बैठक की गई और प्रस्ताव लेते हुए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर प्रदेश नेतृत्व को सूची भेजी गई है और जैसे ही प्रदेश नेतृ...