गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी के लोगों ने दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत जिलाधिकारी से की है। आरोप है कि पानी का टीडीएस 700 पार पहुंच चुका है, लेकिन आरडब्ल्यूए कोई कदम नहीं उठा रही है। सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने बताया कि कुछ दिन पहले लिए गए पानी के पांचों नमूने जांच में फेल हो गए थे। इसके बाद आरडब्ल्यूए को कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन ये महज कागजी साबित हो रहे हैं। अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। अब नोटिस मिलने के बाद आरडब्ल्यूए ने लोगों से आरओ लगवाने की अपील की है। लोगों का कहना है कि जिन आरओ की गारंटी एक साल की होती है, उनके फिल्टर भी तीन महीने में खराब हो रहे हैं। लोग बैक्टीरिया युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह को डीएम नाम संबोधित शिकायत पत्र दिया गया है...