मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर चयनित 54 नवनियुक्त कर्मियों को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें 51 लिपिक तथा तीन परिचारी शामिल हैं। सभी कर्मियों का पदस्थापन जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने कर्मियों को अपने-अपने आवंटित दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदेही, समर्पण एवं निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालयों के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सभी कर्मी अत्यंत प्रसन्न एवं भाव...