हरिद्वार, सितम्बर 19 -- डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को अपर रोड के प्राथमिक विद्यालय संख्या 34 और 41 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दोनों विद्यालयों को जल्द ही मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और इसे मानक एवं रोस्टर के अनुसार बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में हैं। हाल ही में एक दीवार क्षतिग्रस्त भी हुई थी। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए ...