हरिद्वार, सितम्बर 16 -- डीएम मयूर दीक्षित ने समीक्षा बैठक में सहकारिता समितियों के सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पैक्स कंप्यूटरीकरण के कार्य को पूरी गंभीरता से कराने पर जोर दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वसूली कम होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट समितियों के सक्रिय सदस्य बनाने के प्रयासों पर असंतोष जताया। कई सचिव जब स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर को होने वाली बैठक में सभी सचिव पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने ऋण वितरण और वसूली की स्थिति पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए कि जिन बकाएदारों ने ऋण की धनराशि जमा नहीं की है, उनसे प्राथमिकता के आधार पर वसूल...