नई दिल्ली, अगस्त 19 -- जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को एक और झटका दिया है। सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 249 रुपये के प्लान के बाद अब 209 रुपये वाले प्लान को भी डिस्कंटिन्यू कर दिया है। यह प्लान 22 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता था। इस एंट्री लेवल प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर्स को हर दिन 1जीबी डेटा ऑफर कर रही थी। इस हिसाब से प्लान में यूजर्स को टोटल 22जीबी डेटा मिलता था। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता था।249 रुपये वाला प्लान भी बंद जियो ने अपने 249 रुपये वाले प्लान को भी डिस्कंटिन्यू कर दिया है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1जीबी के हिसाब से टोटल 28जीबी डेटा दे रही थी। प्लान में यूजर्स को अनलिमि...