नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपनी पहली नई कोष पेशकश (एनएफओ) से कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। कंपनी का यह एनएफओ अब बंद हो गया है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है। यह राशि तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं - जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से जुटाई गई। तीन दिवसीय एनएफओ को 30 जून, 2025 को पेश किया गया था और इसमें 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया। इसके अलावा खुदरा निवेशकों की भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...