हजारीबाग, सितम्बर 17 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के जियाडा स्थित राधा गोपाल इस्पात फैक्ट्री के फर्नेस पंचर हो गया। वहां काम कर रहे तीन मजदूर फर्नेस के भाप लगने से घायल हो गए। घायल मजदूरों का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। मंगलवार को फैक्ट्री के फर्नेस पंक्चर होने की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फर्नेस के पंक्चर होने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में धीरज महतो पिता सुकेश्वर महतो सीतामढ़ी बिहार, सुरेंद्र चौधरी रामपुर बिहर और क्रेन आपरेटर हरेंद्र यादव रोहतास बिहार शामिल हैं। फैक्ट्री के संचालक विकास छाबड़ा ने बताया कि फर्नेस लीक होना सामान्य घटना है। इसमें किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है। तीन मजदूर हल्के घायल...