मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में फरार जिम संचालक इमरान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह पत्नी और बच्चों के साथ दुबई भाग रहा था। मिर्जापुर पुलिस ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट से इमरान को ट्रांजिट रिमांड पर ले कर उससे पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में अभी दूसरा आरोपी लकी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में है। जिम के आड़ में महिलाओं का यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का पुलिस ने बीते मंगलवार को खुलासा किया था। इस मामले जहिर, शादाब, मोहम्मद शेख अली आलम और फैजल को गिरफ्तार किया था। वहीं गुरुवार को सिपाही इरशाद और फरीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए है। पुलिस केजीएन ग्रुप के संचालक इमरान खान और अशफाक उर्फ लकी को भगोड़ा घोषित कर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के भय से ...