लखनऊ, सितम्बर 13 -- कान्क्लेव लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जिम में भारी वजन उठाने से युवाओं की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच रहा है। इससे स्लिप डिस्क, पीठ दर्द और गंभीर मामलों में लकवा जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। यह चिंता केजीएमयू आर्थोपैडिक्स विभाग के डॉ. शाह वलीउल्लाह ने जाहिर की। शनिवार को होटल क्लार्क अवध में केजीएमयू आर्थोपैडिक्स विभाग की तरफ से छठा स्पाइन कॉनक्लेव आयोजित किया गया। डॉ. शाह वलीउल्लाह ने कहा कि हम हर महीने 35 साल से कम उम्र के 60 से 70 युवा मरीज रीढ़ की हड्डी की समस्याओं जैसे लम्बर डिस्क फ्रैक्चर, लिस्थेसिस और स्टेनोसिस के साथ देखते हैं। इसके लिए आरामतलबी, मोटापा व फास्ट फूड है। काफी मरीज जिम में भारी वजन को उठाने की वजह से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे मरीजों का समय पर इलाज जरूरी है। ऑर्थो...