बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। कोरोना महामारी के बाद से योग-प्राणायाम न केवल लोगों की दिनचर्या में शामिल हुआ बल्कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति मरीजों का रुझान भी बढ़ा है। 60 वर्ष से अधिक पुराना एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय भी बीते एक साल में हाईटेक हुआ है। यहां अत्याधुनिक उपकरणों वाले जिम के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी शुरू हो गई है। आयुर्वेद के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि शहर में कई आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन शुरू हुआ है और आयुर्वेद का बाजार भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में ओपीडी के साथ ही अब आईपीडी भी रफ्तार पकड़ने लगी है। एक नया राजकीय अस्पताल भी खोलने की तैयारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अजय पाल सिंह ने बताया कि एक नया राजकीय आयुर्वेद...