नोएडा, अगस्त 28 -- ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में गुरुवार को हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए केंद्र की शुरुआत की गई है। केंद्र में पीड़ित रोगियों को निशुल्क दवा भी मिलेगी। केंद्र समय पर पहचान और प्रभावी उपचार सुनिश्चित करने के लिए परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगा। जिम्स के निदेशक डॉ. बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पहल वायरल हेपेटाइटिस से निपटने के लिए अहम कदम है। निशुल्क दवाइयां और विशेष देखभाल से रोगियों को बेहतर जिंदगी मिलेगी। केंद्र का नोडल प्रभारी जनरल मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...