गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर महोत्सव-2026 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बालक व बालिका की विभिन्न आयु वर्ग की कई प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। दिन के आरंभ में जिम्नास्टिक के अंतर्गत शरीर का लचीलापन नजर आया तो दिमागी कसरत के साथ शतरंज का उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए आयोजित ट्राई साइकिल रेस में खिलाड़ियों का जुनून चरम पर रहा। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 बालक एवं 65 बालिकाओं नें प्रतिभाग किया। इस दौरान बालिका वर्ग से बैलेसिंग बीम में आराध्या पासवान प्रथम रहीं। अनइवनबार में शिल्पी, सपना, प्रतिक्षा पंडित व फ्लोर...