अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष-महिला जिमनास्टिक प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 17 सितम्बर को डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में किया जायेगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल 17 सितम्बर को सुबह नौ बजे मंडलीय चयन ट्रायल पूर्वाह्न 10 बजे से होगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 25 व 26 सितम्बर को प्रयागराज में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...