चतरा, दिसम्बर 25 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया। जिप सदस्य सरिता ने इटखोरी प्रखंड के पंचायत मलकपुर ग्राम लोडम तारापुर हरिजन टोला में 25 केवी ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन किया । मालूम हो कि विगत दिनों से तारापुर में ट्रांसफार्मर खराब था बिजली बोर्ड चतरा के सहयोग से ट्रांसफार्मर को लगाया गया । इस मौके पर समाजसेवी साकेत कुमार सिंह एवं तमाम ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों ने जिप सदस्य सरिता के प्रति आभार व्यक्त किया । मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि जनता की सेवा में सदैव तत्पर हूँ और रहूंगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...