चतरा, सितम्बर 1 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सबानो पंचायत के फतहा गांव में रविवार को क्राफ्ट रूम सह शेख भिखारी भवन का उद्घाटन किया गया। भवन का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य देवनदन साहू और मुखिया नरेश साहू ने फीता काटकर किया। भवन का निर्माण जिला परिषद डीएमएफटी मद से 14 लाख रूपये की लागत से किया गया। मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि भवन के निर्माण होने से इस गांव के युवाओं को कढ़ाई बुनाई के लिए प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि यहां के युवक रोजगार से जुड़ सके। साथ ही कढ़ाई कर अपने घर परिवार के जीविकोपार्जन कर सके। उन्होंने कहा कि इस गांव के युवक कढ़ाई बुनाई के लिए दिल्ली, मुंबई आदि बड़े महानगरों में जाकर काम करते है। यहां इस तरह के रोजगार का साधन होने पर युवकों को दूसरे शहर में अब नहीं जाना पड़ेगा। जिप सदस्य ने कहा कि इस भवन का निर्माण एसडी...