चतरा, नवम्बर 7 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी जिप सदस्य प्रतिनिधि भरत साव ने शुक्रवार को राजा केंदुवा गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों के बीच अनाज का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मृतक के पुत्र व परिजनों के साथ खड़ा हूं, जब भी मेरी जरूरत पड़े मुझे याद करें। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुचाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। मालूम हो कि हजारीबाग जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजा केंदुवा निवासी 28 वर्षिय सीटन भुइंया पिता स्वर्गीय शुरेश भुइंया की मौत ईलाज के दौरान रांची के रिम्स में हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...