सिमडेगा, नवम्बर 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिप सदस्य अजय एक्का ने रायटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर ठिकेदार और मुंशी द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोमियां पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिप सदस्य ने कहा कि ठिकेदार व मुंशी भी रात्रि-विश्राम वहीं करते है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर ठिकेदार एवं मुंशी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया तो बच्चों का पठन-पाठन कार्य समाहरणालय भवन में संपन्न करेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य सिलबानुस बिलुंग सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...