गुमला, दिसम्बर 21 -- चैनपुर। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा की पहल से हाथी प्रभावित व संवेदनशील गांव सदान बुकमा में बिजली की समस्या का समाधान हो गया है। करीब छह माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। जिससे गांव के घरों में पुनः बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। लंबे समय बाद बिजली जलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य ने संबंधित विभाग से समन्वय कर त्वरित कार्रवाई कराई। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मेरी लकड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...