साहिबगंज, सितम्बर 10 -- तीनपहाड़। राजमहल प्रखंड के पड़रिया पंचायत स्थित बाबा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर एवम मुंडली मिशन के आसपास के शिक्षण संस्थान आने जाने के लिए मुख्य सड़क से रास्ता नही था । इससे ग्रामीण प्रमुख पड़रिया टोला होकर आवगमन करते थे। इस समस्या को देखते हुए राजमहल के जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में लोगाई की जमीन के स्थानीय रैयतों से बाबा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर व आसपास के शिक्षण संस्थान आने जाने को लेकर दस फीट चौड़ी रास्ता की मांग की। उसमें आने वाली जमीन को सड़क में देने का आग्रह किया । लगभग चार से पांच बार की बैठक में रैयतों ने जमीन सड़क में देने को राजी हो गए। मुख्य सड़क से बाबा धनेश्वरनाथ शिव मंदिर व आस पास के शिक्षण संस्थान जुड़ने पर स्थानीय व आसपास के लोगों ने जिप सदस्य रणधीर सिंह को धन्यवाद दिया। जिप सदस्य...