बोकारो, अगस्त 20 -- नावाडीह। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या कुमारी खुशबू महतो ने कंजकीरो में 15वें वित्त आयोग जिला परिषद बोकारो से लगभग 2 वर्ष पहले टेंडर होकर रुकी योजना पेट्रोल पंप से काछो नदी तक 300 फीट पीसीसी रोड का शिलान्यास सोमवार को किया। कहा कि अगर सरकार पंचायती राज व्यवस्था में मद देती तो गांव का जल्द विकास होता और क्षेत्र जल्दी आगे बढ़ता। मुखिया ललिता देवी, पंसस रेवतलाल महतो, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, मुखिया प्रतिनिधि रेवतलाल महतो, समाजसेवी लालमैन महतो, सुबोध शर्मा, गौतम कुमार महतो, बीजू अग्रवाल, सतीश स्वर्णकार, मिथलेश जी, संवेदक हरि प्रसाद महतो, दिनेश कुमार, राजेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...