बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- फोटो : जिप लाइन-राजगीर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करायी गयी युवतियां। राजगीर, निज संवाददाता। नेचर सफारी में शुक्रवार को जिप लाइन साइक्लिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की तीन युवतियां डर से अचेत हो गईं। कोलकाता से आई स्काउट एंड गाइड टीम की सदस्य नीतू, मनीषा और खुशी को वन विभाग और सफारी प्रबंधन ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त खुशी सिंह डर के मारे हवा में लटक गई थीं। उन्हें सुरक्षा उपकरणों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया। तीनों युवतियां पूरी तरह स्वस्थ हैं। टीम लीडर सुवर्णा मालाकार ने नेचर सफारी की सुरक्षा व्यवस्था और वन कर्मियों की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...