सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- शिवहर। जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद के मीटिंग हॉल में हुई। जिसमें जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यो पर चर्चा की गई। इसके अलावा छठें एवं सप्तम वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 से संबंधित योजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना के संबंध में भी चर्चा की गई। बताया गया कि ग्राम पंचायत विकास योजना में गांव के चहुमुखी विकास पर जोर दिया जाए। ग्रामीण विकास के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार करना अनिवार्य है, जिसमें ग्राम सभाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में छठे और सातवें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली अनुदान राशि के सदुपयोग पर चर्चा हुई। सदस्यों ने ...