किशनगंज, जनवरी 10 -- बिशनपुर। जिला परिषद की बैठक के दौरान कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिप सदस्य ई नासिक नदीर ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम और जिले के चारों विधायकों तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिप सदस्य ई नासिक नदीर ने कोचाधामन प्रखंड की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस तथा कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में एक अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग की। इस बाबत जिप सदस्य ई नासिक नदीर ने कहा कि कमलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में अग्निशमन की गाड़ी नहीं होने से आगलगी की स्थिति में फायर बिग्र...