सिमडेगा, जनवरी 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंचायत घुटबहार गांव के घुटबहार में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा और जिप सदस्य कृष्णा बड़ाईक ने संयुक्त रुप से किया। शिलान्यास कार्यक्रम क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। स्वस्थ उपकेंद्र भवन के निर्माण से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक उपचार, टीकाकरण सहित अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं गांव स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीणों को अब दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जिप एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया और इसे गांव के विकास की दिशा में...