पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। निविदा आमंत्रण को लेकर जिला पंचायत में शासनादेश व डीएम के निर्देशों का उल्लंघन किए जाने के मामले में एक के बाद एक कुल 15 आईजीआरएस शिकायत की गई। जानकारी होने पर डीएम ने सीडीओ से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। पूर्व में जिला पंचायत के कई टेंडर निरस्त होने के बाद अब फिर से जिला पंचायत की निविदा प्रक्रिया चर्चा में है। इसमें जिला पंचायत के कई कार्यों की निविदा आमंत्रित की गई। आईजीआरएस पर प्रमुख सचिव पंचायती राज से की गई शिकायत में आरोप है कि कमेटी द्वारा बिना रिपोर्ट दिए और जिला पंचायत के अभियंता के हस्ताक्षर के बिना प्रक्रिया को किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि डीएम ने भी पूर्व में आदेश कर दिए हैं इसके बाद भी अवहेलना की जा रही है। मामले को लेकर सुगरा कांट्रैक्टर, अंशुमन कंस्ट्रक्शन, हरीशचंद्र, आरसी कंस्ट्रक्शन...