नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के शानदार सफर का अंत हो चुका है। इस शो के विनर की ट्रॉफी भले ही एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम की हो, लेकिन शो में अपनी बातों की वजह से तान्या मित्तल काफी सुर्खियों में रहीं। तान्या की वजह से शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी थी। खुद सलमान ने फिनाले में तान्या के गेम की तारीफ की थी। वहीं, शो से निकलने के बाद गौरव खन्ना ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया। ऐसे में गौरव ने अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी दी, जिसमें बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट शामिल हुए और रीयूनियन हुआ, लेकिन तान्या इसमें नजर नहीं आईं। तान्या ने पार्टी में न जाने की वजह जाहिर की है।इस वजह से गौरव की बर्थडे पार्टी में नहीं गईं तान्या दरअसल, तान्या मित्तल ने हाली ही में फिल्मीज्ञान संग बातचीत के दौरान गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में न जाने की वजह...