नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनके बच्चे का माइंड शार्प हो। इसके लिए पेरेंट्स भरपूर प्रयास भी करते हैं। लेकिन इसके लिए हमेशा कड़ी मेहनत या महंगे क्लासेज की जरूरत नहीं होती। पेरेंटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पेरेंट्स अपनी डेली रूटीन में कुछ छोटी-छोटी बातों को अपनाएं, तो उनके बच्चे का दिमाग तीन गुना तक बढ़ सकता है। इन बातों से ना केवल बच्चे के सोचने और समझने की शक्ति बढ़ती है, बल्कि इससे बच्चे कांफिडेंट और हैप्पी माइंड के भी बनते हैं। जब बच्चे अपने माता-पिता से जुड़ाव महसूस करते हैं, तो उनका मानसिक और भावनात्मक विकास बहुत संतुलित तरीके से होता है। चलिए जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं जिन्हें अपनाकर अपने बच्चे के माइंड को शार्प बना सकते हैं।कहानी सुनाना रात को सोते समय बच्चों को कहानी सुनाना सिर्फ एक आदत नहीं, बल...