नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले की जांच जारी थी कि तभी ASI संदीप कुमार लाठर ने सुसाइड कर ली। खास बात है कि लाठर ने जान देने से पहले कथित तौर पर एक वीडियो और तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कुमार पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन दोनों पुलिस अधिकारियों की तारीफ की है, जिनपर कुमार परिवार आरोप लगा रहा है। फिलहाल, वीडियो और 'सुसाइड नोट' की सत्यता की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी है। रोहतक जिले में साइबर सेल में तैनात एएसआई का शव लाढौत-धामर रोड स्थित उनके रिश्तेदार के खेत में बने कमरे की ऊपरी मंजिल से बरामद किया गया। संदीप कुमार ने अपने मामा के खेतों में ट्यूबवेल की मोटर के लिए बने कमरे की ऊपरी मंजिल पर कथित तौर पर आत्महत्या की।क्या कहा जांच के दायरे में आए 6 मिनट से ...