बागपत, जुलाई 16 -- नगर के कौशल सभागार में मंगलवार को धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें जैन संत द्वारा उपस्थित लोगों को धर्म मार्ग पर चलने की सीख दी। प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों की उपस्थिति रही। मुनिराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनेंद्र भगवान के दर्शन स्वर्ग की सीढ़ी हैं। कहा कि जिनेंद्र भगवान के दर्शन से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है और जो व्यक्ति संकल्प लेकर उनके दर्शन करता है, उसे अत्यधिक पुण्य फल मिलता गृहस्थ जीवन में धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार में बैठकर धर्म की चर्चा करने से सुख-शांति आती है। भक्तों को प्रतिदिन प्रात: उठकर सबसे पहले णमोकार मंत्र का जाप करने का उपदेश दिया। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन संभव, पुनीत जैन, कमल जैन, आदेश जैन, दिनेश जैन, अनुराग मोहन आदि...