नई दिल्ली, अगस्त 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे की तारीख सामने आ गई है। पीएम इस महीने के अंत में चीन जा रहे हैं। पीएम का चीन दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच चीन ने खुलकर भारत का समर्थन किया है और अमेरिकी टैरिफ नीतियों को अनुचित बताया है। वहीं बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन दौरे के बाद अब पीएम मोदी खुद चीन जा रहे हैं। शुक्रवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहले जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के न्योते पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29-30 अगस्त 2025 तक जापान की यात्रा करेंगे। वहीं अपनी यात्रा के दूसरे चरण में चीन के राष्ट्रपति शी जि...