नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट पंडित प्लेइंग XI को लेकर खूब चर्चा कर रहे है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला और मौजूदा एक्सपर्ट इरफान पठान ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। उन्होंने शुभमन गिल के चलते सफल अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी को जरूर तोड़ा है, मगर उन्होंने सैमसन को प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया। वहीं पठान नंबर-8 के लिए शिवम दुबे और कुलदीप यादव को लेकर कन्फ्यूज दिखे, उन्होंने कहा कि पिच को देखकर ही तय किया जाएगा कि इन दोनों में से किसे मौका मिलना चाहिए। यह भी पढ़ें- BCCI के बैंक बैलेंस में कितने रुपए? आंकड़ा जान चौंक जाएंगे आप! अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय प्लेइंग XI का चयन करते हुए इरफान पठान ने अभिषेक शर...