नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Jitiya Vrat 2025 Time Jivitputrika vrat Muhurat: आज रविवार को निशित व्यापनी अष्टमी तिथि है। इसलिए आज ही जितिया व्रत रखा जाएगा। आज संतान की दीर्घायु व उत्तम सेहत के लिए महिलाएं निर्जला व्रत करेंगी। हर साल ये व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही मनाने का विधान है। संध्या के समय सोलह शृंगार कर तथा बरियार के पौधे की पूजा होगी और व्रत कथा सुनी जाएगी। फिर मताएं अगले दिन नवमी को दान-पुण्य कर व्रत पारण करेंगी और जीऊतिया माला धारण करेंगी। पंचांग के अनुसार, 14 सितंबर को अष्टमी सुबह 05:04 से शुरू होकर अगले दिन 15 सितंबर को 03:06 ए एम पर समाप्त होगी। डाली भरने का समय दोपहर 1.34 के बाद उचित होगा। निर्णय सिंधु के अनुसार, पूर्वेद्युरपरेद्युर्वा प्रदोषे यत्र चाष्टमी तत्र पूज्यः सनारीभि: राजा जीमूतवाहन: अतः अपराह्ण व...