बक्सर, सितम्बर 12 -- उत्साह संतान की दीर्घायु को माताएं कल करेंगी निर्जला व्रत खासकर ज्वेलरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बक्सर, रघुनाथपुर। कल यानी 14 सितंबर को संतान की दीघायू और सलामती के लिए किया जाने वाला जितिया पर्व पर माताएं निर्जला व्रत करेंगी। इसे लेकर सोने-चांदी की दुकानों सहित जितिया गुथवाने के लिए दुकानों पर पूरे दिन लोगों की भीड़ रह रही है। इस दौरान नगर के मेन रोड, मुनीम चौक रोड, ठठेरी बाजार रोड, पीपी रोड, रामरेखाघाट सहित अन्य मार्गो में थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। जिसके चलते वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन के दौरान परेशानी झेलनी पड़ रही है। रघुनाथपुर एक संवाददाता के अनुसार संतान की दीर्घायु, सुख- समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और संतान प्राप्ति की कामना से माताएं कल यानी रविवार 14 सितंबर को निर्जला व...