भागलपुर, सितम्बर 13 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिउतिया पर्व की खरीदारी को लेकर शुक्रवार की शाम रेलवे समपार के दोनों छोर पर चार से सात बजे तक भीषण जाम लग गया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय राहगीरों की मानें तो पर्व को लेकर खरीदारी के कारण जाम लग गया। रेलवे फाटक बंद होने के कारण भी हर आधे एक घंटे पर जाम लगता है। पर्व-त्योहार के समय तो हालत और खराब हो जाती है। स्थानीय निवासी सुमित कुमार, धीरज आनंद, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि जाम के कारण लोगों को अक्सर जरूरी काम में समय पर पहुंचने में कठिनाई होती है। बता दें कि इसी मुख्य सड़क से होकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर रेफरल अस्पताल, स्टेशन लोग आते-जाते हैं। अतिक्रमण के कारण भी इस सड़क पर जाम लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...