लातेहार, सितम्बर 17 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत स्थित लेधपा खेल मैदान में जितिया पर्व के अवसर पर एक दिवसीय जतरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जतरा समिति के रघु खरवार व अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मुकेश सिंह, अनिल उरांव, सुरेश उरांव, उमेश उरांव, राजू उरांव, बालमुकुंद उरांव, चंद्रदेव उरांव, समलू उरांव, जयराम सिंह अवनिधर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मांदर की थाप पर युवा-युवतियों, महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा पारंपरिक आदिवासी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोक संस्कृति का आनंद उठाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मेला के विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक पहलुओं का भरपूर आनंद लिया...