नई दिल्ली, जनवरी 22 -- सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफों में पुल बांधे हैं। अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में अपने बल्ले से एक बार फिर ताबही मचाई। मात्र 35 गेंदों पर उन्होंने 84 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के समेत 5 चौके शामिल थे। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान मात्र 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। उनके इस ताबड़तोड़ अंदाज की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने अपने और अभिषेक शर्मा में सबसे बड़ा अंतर बताया है। बता दें, पहला टी20 48 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह भी पढ़ें- T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा POTM, अभिषेक शर्मा ने 34 मैचों में मचा दी तबाही सुनील गावस्कर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "जितनी गेंदों में वह हाफ सेंचुरी बनाते ह...