शामली, जुलाई 14 -- रविवार को श्री दिगंबर जैन साधु सेवा समिति शामली एवं सकल जैन समाज शामली द्वारा आयोजित 108 विव्रत सागर मुनिराज वर्षा योग चतुर्मास की स्थापना मंगल कलश द्वारा की। जिसमें मुख्य अतिथि झंडारोहण तीर्थ क्षेत्र कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्मू प्रसाद जैन, वीरेंद्र जैन, वीरेश जैन, ने किया। रविवार को चित्र अनावरण अनिल जैन, मुकेश जैन राजघराना, दीप प्रज्जवलित मुकेश जैन, अनमोल जैन, मुनीश जैन, परविंदर जैन, शास्त्र भेंट प्रेमचंद जैन, संजीव जैन, शुभम जैन ने किया। बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य मंगल कलश प्रेमचंद जैन, संजीव जैन, शुभम जैन, द्वितीय मंगल कलश भूषण लाल जैन, अनीता जैन, तृतीय मंगल कलश मनीषा जैन, आलोक जैन, मंगल कलश सेवाराम कांता प्रसाद जैन, मंगल कलश विनोद जैन, अमित जैन, मंगल कलश रमेश चंद जैन द्वारा स्थापना की ...