नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला वरीय नागरिक संघ के नवादा कार्यालय में वरीय नागरिकों ने प्यारे लाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनाई। स्वामी जी का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। डॉ.सुबोध कुमार ने स्वामी जी को आध्यात्मिक पुरुष बताया। स्वामी जी का कहना था उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। स्वामी जी युवा ह्रदय सम्राट थे। महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वामी जी का कहना था, खुद को कमजोर समझना सबसे बङा पाप है। रामस्नेही सिंह ने स्वामी जी को नमन करते हुए उनके साकारात्मक विचार पर प्रकाश डाला। स्वामी जी का कहना था, आप जैसा सोचते हैं, वैसा ही आप बन जाते हैं। उमाशंकर रजक ने बताया कि स्वामी जी विफलताओं से नहीं टूटने को कहा था। उनका कहना ...