हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- सरीला। तहसील क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेतवा नदी पर पुल निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। तहसील क्षेत्र के ग्राम जिटकरी निवासी रमेश, सत्यप्रकाश, मुरलीधर, किशोरी, रजनीश कुमार और मुकुट बिहारी ने इस संबंध में मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा को शिकायती पत्र भेजकर जनहित में पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में सरीला तहसील क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। इसके लिए मरीजों और उनके परिजनों को 100 से 150 किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। लंबी दूरी और खराब संपर्क मार्गों के कारण गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ग्राम जिटकरी के आसपास बेतवा नदी पर ...