शामली, दिसम्बर 24 -- बुधवार को चौसाना क्षेत्र के ग्राम जिजौला और अलीपुरा में विजिलेंस टीम व बिजली विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया गया। विजिलेंस विभाग की टीम में एसआई रोहिताश सिंह, एसआई नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल राम वीरेश यादव, कांस्टेबल प्रवीन और पवन कुमार शामिल रहे। वहीं बिजली विभाग की ओर से जेई जेई आजम अकबर, छोटे जेई रंजीत कुमार तथा टेक्नीशियन बृजेश कुमार सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे। अभियान के दौरान जिजौला गांव में बिजली बकायेदारों और चोरी के मामलों में 25 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए, जबकि अलीपुरा गांव में 5 उपभोक्ताओं को बकाया व बिजली चोरी के नोटिस दिए गए। टीम ने बकाया बिलों की जांच कर तत्काल भुगतान के निर्देश दिए।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तय समय में बकाया जमा न करने और नियमों के उल्लंघन पर आगे और सख्ती बरती जाएगी, ज...