नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर नेशनल हाईवे-48 पर लापरवाही और खतरनाक तरीके से SUV चलाने वाले 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान दाऊद उम्र 21 साल के रूप में हुई है और पुलिस ने उसके काले रंग के स्कॉर्पियो-N वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों की जांच के बाद, लापरवाही और जानलेवा कृत्यों के लिए, साथ ही खतरनाक ड्राइविंग के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।18 जनवरी को सामने आया था वीडियो पुलिस के अनुसार, 'इस घटना के बारे में एक वायरल वीडियो से जानकारी मिली थी, जो कि 18 जनवरी को सामने आया था और फिर वायरल हो गया था। जिसमें...