अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों ने जागेश्वर विधायक को ज्ञापन भेजा। विस क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में जिगोलीतोली में सैनिक रोड के निर्माण की मांग की। साथ ही आपदा में ध्वस्त जूनियर हाईस्कूल किमड़ा तोली को जाने वाले स्कूली बच्चों के सरकारी नाप रास्ते की भी समतलीकरण की मांग की। ज्ञापन में सीएम पाण्डेय, गोवर्धन पांडेय, मेजर कमल तिवारी, मेजर भानू प्रकाश, सूबेदार मोहन चंद्र, हवलदार देवीदत्त तिवारी, सूरज तिवारी, घनश्याम तिवारी, विनोद तिवारी, त्रिलोचन तिवारी, सुनीता, नीरू देहली, दिव्या, आकाश, बादल पांडेय आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...