मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गाँव निवासी युवक की मुबंई में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव निवासी 25 वर्षीय अमर कुमार शर्मा पुत्र कृपा शंकर शर्मा सूरत कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे। बीते शनिवार की शाम वह मुंबई में अपनी बहन से मिलने के लिए लोकल ट्रेन से बसही स्टेशन जा रहे थे। उतरने के दौरान वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जीआरपी ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पास मिली डायरी में मोबाइल नंबर मिला। उसी आधार पर पुलिस ने युवक के घरवालों को सूचना दी। रविवार की रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव उनकी बहन और बहनोई को सुपुर्द कर दिया। मृत युवक के पिता कृप...