पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।रानीपतरा, महेन्द्रपुर, मंझेली, अंदेली सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे व बाजार में शनिवार को जिऊतिया पर्व को लेकर महिलाओं की भारी चहल-पहल देखी जा रही है। सुबह से ही बाजार में पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक रूप से इस व्रत के लिए आवश्यक सामग्री जैसे दही, चूड़ा, केला, खीरा, खाजा, फल-फूल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहीं। जितिया पर्व, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से संतान के सभी दुख और तकलीफें दूर होती हैं। महिलाओं ने बताया कि वे सुबह से ही व्रत की तैयारी में लगी हुई हैं और बाजार से आवश्यक सामग्री जुटा रही हैं। इस अ...