औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- दाउदनगर शहर के विभिन्न मंचों पर आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पर्षद द्वारा नप कार्यालय परिसर सहित अन्य मंचों पर समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि दाउदनगर का जिउतिया पर्व अगले वर्ष महोत्सव का दर्जा प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय मंत्री से अनुरोध किया गया है और कला एवं संस्कृति विभाग ने नगर पर्षद से प्रतिवेदन भी मांगा है। मुख्य पार्षद ने कहा कि अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने दाउदनगर से बाहर जिउतिया पर्व का महत्व नहीं बताया था। मंच से भाषण जरूर होते थे, लेकिन पहल नहीं की जाती थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महोत्सव के दर्जा के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है और इसके बाद राजकीय दर्जा दिलाने के लिए पर्यटन विभाग से बात की जाएगी। विभिन्न...