रामगढ़, सितम्बर 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कुर्रा गांव में रविवार को जिउतिया पूजा के उपलक्ष्य में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदुघाटन बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि- जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया सिलविना सोरेन, पसस रीमा कुमारी देवी और वार्ड सदस्य पूनम देवी ने फीता काटकर किया। इसके बाद नागपुरी कार्यक्रम में कलाकार चिंता देवी सहित अन्य कलाकरों ने अपने अपने गीत संगित प्रस्तुत किया। इसके पहले प्रत्येक वर्ष की तरह शनिवार को गांव के देवी मंडप में जिउतिया पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रामेश्वर गंझू,सचिव राजकुमार गंझु, परमेश्वर गंझु, नंन्दकिशोर महतो, कमलनाथ महतो, ईश्वर गंझू, चंद्रिका गंझू, मनोज महतो, सचिन गंझू, अखिलेश ठाकुर, गणेश गंझू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...